एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों के लिए टीम मुस्तैद रहे : जिला कलक्टर

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं की बैठक में बिजली, पानी, चिकित्सा, संपर्क पोर्टल, ई -फाइल, एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिले में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए टीम मुस्तैद रहे। शिविरों के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी हों। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले आमजन की शिकायतों को भी सुनें व उनके निस्तारण के प्रयास किए जाएं। शिविरों में नियुक्त कार्मिकों को समुचित प्रशिक्षण दिया जाए। शिविरों को लेकर समुचित प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने आगामी रीट भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप पारदर्शिता के साथ परीक्षा का सफल आयोजन किया जाए। परीक्षा के आयोजन के लिए सभी दिशा-निर्देशों का अध्ययन करें तथा गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। परीक्षा आयोजन के लिए टीम को समुचित प्रबंधित करते हुए परीक्षा केन्द्रों की पूर्व जांच करें। परीक्षा केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

संपर्क पोर्टल व जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित समयसीमा में प्रकरणों का निस्तारण करें। अधिकारी सुनिश्चित करें कि अनावश्यक पेंडेंसी ना रहे। प्रकरणों में समुचित जवाब भिजवाएं व साथ ही कोशिश करें कि संतुष्ट स्तर बेहतरीन रहे। इसी के साथ सभी फाइल ई- फाइल मॉड्यूल में ही मूव की जाएं और फाइलों का समयबद्ध निस्तारण हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजनांतर्गत पशुपालकों द्वारा उनके पशुओं का बीमा करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। प्रयास करें कि इस अवधि में शत- प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो।

जिला कलक्टर ने गजेटियर, बिजली, पानी, चिकित्सा, संपर्क पोर्टल, पंच गौरव में शामिल किए गए उत्पादों के लिए कार्य योजना, सफाई व्यवस्था, जल भराव आदि बिंदुओं पर चर्चा कर समुचित दिशा- निर्देश दिए और बर्ड फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, आईसीडीएस डीडी नरेंद्र सिंह शेखावत, एसजेईडी नगेंद्र सिंह,सांख्यिकी सहायक निदेशक आरजी सेपट, सीपीओ भागचंद खारिया, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, डीटीओ नरेश कुमार, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, एलडीएम अमर सिंह, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार व वीसी के जरिए सभी उपखंडों से अधिकारी, कर्मचारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *