भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी थी। दूसरी ओर मेहमान टीम बांग्लादेश भी रविवार को चेन्नई पहुंच गई। चेपॉक और टीम इंडिया के बीच का रिश्त काफी लंबा एंव ऐतिहासिक है। साल 1952 में भारत ने चेन्नई में ही अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। जो कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर था। इसी मैदान पर भारत ने अपनी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में करुण नायर की 303* रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 759/7 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। चेपॉक में दर्शकों की क्षमता लगभग 38,000 है। यहां के दर्शकों को बहुत ही जानकार और खेल भावना से ओतप्रोत माना जाता है। जब 1997 में पाकिस्तान के सईद अनवर ने वनडे में 194 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर बनाया था, तो दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई थीं। ये मैदान साल 1936 में रणजी ट्रॉफी के उद्धाटन मैच का भी मेजबान था, जब मद्रास ने मैसूर के साथ खेला। साल 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पर टेस्ट मैच टाई पर छूटा था, जिसमें डील जोन्स ने 210 रनों की पारी खेली थी। इसी मैदान पर नरेंद्र हिरवानी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 136 रन देकर 16 विकेट लिए थे।
चेन्नई के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन, अब बांग्लादेश को उठाना होगा नुकसान
ram