विराट कोहली-गंभीर के बीच का मजेदार इंटरव्यू, एक-दूसरे की टांग खींचते दिखे दोनों दिग्गज

ram

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर एक अलग अवतार में नजर आए। दोनों ने जर्नलिस्ट बनकर एक दूसरे का मसालेवाला इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे की शानदार पारियों का भी जिक्र किया।वहीं विराट कोहली ने इस इंटरव्यू दौरान गंभीर ने कुछ ऐसा कुछ सवाल पूछ लिया, जिस पर गंभीर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे। इंटरव्यू की शुरुआत में कोहली ने कहा कि ये हम दोनों का मसालेदार इंटरव्यू है। बीसीसीआई ने ये स्पेशल इंटरव्यू का वीडियो अपने ऑफिशियल X अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान ये दोनों दिग्गज ने बताया कि कैसे दोनों का माइंड क्रिकेट फील्ड पर काम करता है।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का ये संभवत: पहला ऐसा वीडियो इंटरव्यू है। जहां वे एक-दूसरे से सवाल करते हुए दिखे। बता दें कि, आईपीएल 2023 और उससे पहले 2013 में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। लेकिन आईपीएल 2024 और टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद कोहली और गंभीर के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। हेड कोच गंभीर ने इस दौरान विराट कोहली के इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे का याद किया, जहां किंग कोहली ने रनों का अंबार लगा दिया था। 2014-15 के उस ऑस्ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली ने 692 रन बनाए, इनमें चार शतक शामिल थे। वही गंभीर ने खुद को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई नेपियर में खेली गई पारी की भी चर्चा की। जहां वह लगातार दो दिनों तक डटे रहे थे, नतीजतन भारत ने उस मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *