लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने के लिए किया पाबंद
पीलीबंगा।खाद्य सुरक्षा आयुक्त,जयपुर व सीएमएचओ, हनुमानगढ़ के संयुक्त निर्देशानुसार एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की शिकायतों के मध्य नजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को पीलीबंगा में खाद्य पदार्थों की कई दुकानों पर अचानक दबिश देकर वहां से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग व संदीप सिसोदिया ने बताया कि पुराने व्यापार मंडल कार्यालय रोड़ पर स्थित मिठाई की दुकानों से पनीर व दही का सैंपल लिया गया।तहबाजारी स्थित मिठाई की दुकान से दही व खरलियां मार्ग स्थित मिठाई विक्रेता से लड्डू का सैंपल लिया गया।इसके अलावा बाजार में अन्य खाद्य पदार्थ की दुकानों व एक ऑयल मिल
का भी निरीक्षण करते हुए व्यापारियों के खाद्य लाइसेंस की जांच की गई। कुछ दुकानों के खाद्य लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया होने के कारण उन्हें तुरंत लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने के लिए पाबंद किया और शीघ्र लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों में शुद्धता के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखने निर्देश दिए।इस दौरान सहायक कर्मचारी हीरा बल्लभ,सुरक्षाकर्मी रामेश्वर लाल भी शामिल रहे।