मुरादाबाद सीट पर सपा में सस्पेंस, एसटी हसन के बाद रुचि वीरा का भी नामांकन

ram

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर असमंजस में दिखाई दे रही है। अखिलेश यादव की पार्टी पहले यहां एसटी हसन को मैदान में उतारा था। उन्होंने मंगलवार को नामांकन भी कर दिया है। इन सब के बीच खबर आई कि पार्टी एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को मैदान में उतार सकती है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने वीरा को मुरादाबाद लोकसभा सीट से फॉर्म भी दिया है। वहीं, फिर खबर आई की पार्टी एसटी हसन के साथ ही रहेगी। लेकिन रुचि वीरा ने दावा किया है कि पार्टी के आदेश पर वह नामांकन करने जा रही हैं।
प्रत्याशी बदलने के पीछे वरिष्ठ सपा नेता आजम खान का हाथ है। सूत्रों ने बताया कि वह मौजूदा सांसद हसन की उम्मीदवारी से नाराज थे। सूत्रों ने बताया कि वीरा के नाम की घोषणा सपा उम्मीदवारों की अगली सूची में की जा सकती है। रुचि वीरा आजम खान के खेमे की प्रमुख सदस्य मानी जाती हैं। इससे पहले रविवार को सपा ने यशवीर सिंह की जगह दीपक सैनी को बिजनौर से अपना उम्मीदवार बनाया था। दीपक सैनी नूरपुर से सपा विधायक राम अवतार सैनी के बेटे हैं। सपा अब तक 48 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया ब्लॉक’ के सबसे प्रमुख साझेदारों में से एक, सपा, जो 80 सांसदों को संसद भेजती है, ने अब तक अपनी सातवीं सूची जारी की है, जिसमें 48 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस को 17 सीटें दी गईं, जबकि एक सीट (भदोही) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी गई। एसपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के साथ गठबंधन में लड़ा और राज्य में पांच सीटें जीतीं, जबकि 10 सीटें बीएसपी के खाते में गईं और आरएलडी ने अपना खाता नहीं खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *