टोंक। ‘‘एक्स्ट्रा-एन-आर्गेनाइजेशन’’ के संयुक्त तत्वावधान में कम्यूनिटी थियेटर टोंक द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म कालीन नाट्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। कम्यूनिटी थियेटर के मोहित वैष्णव ने बताया कि यह रंगमंच कार्यशाला 08 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए 22 मई से 10 जून तक प्रात: 8 से 11 बजे तथा 25 मई से 13 जून तक शाम 4 से 7 बजे अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन स्टेडियम के सामने आयोजन किया जायेगा।
रंगमच कार्यशाला के माध्यम से सुगमकर्ता बच्चों को नाट्यकला की गतिविधियों से परिचित कराने का प्रयास किया जावेगा, जिससे उनमें आत्मविश्वास को विकसित एवं अभ्यास करने के अवसरों का निर्माण करेंगे, जो उनके व्यक्तित्व को निखारने तथा भावनाओं एवं विचारों को सशक्त माध्यम से संप्रेषित करने में उनकी सहायता करेगा। रंगमंच कार्यशाला के दौरान रामरतन गुगलिया, चितरंजन नामा, शुभम मेघवंशी, दीपक कुमार, गर्वित गिदवानी, मोहित वैष्णव, आशीष धाप, आफताब नूर, अमन तसेरा प्रशिक्षक की भूमिका के रहेंगे।