जानकी नाथ मंदिर में भव्य राम दरबार स्थापना महोत्सव

ram

 

सीकर। जिले के कासली ग्राम में जानकी वल्लभ मंदिर में राम दरबार मूर्ति का अनावरण लोहार्गल सूर्यपीठाधीश्वर महंत अवधेशा चार्य जी महाराज के कर कमलों के द्वारा स्थापना करवाई गई लोहार्गल पीठाधीश्वर महाराज  ने बताया कि समाज में भगवान के प्रति आस्था खूब प्रचार-प्रसार हो रहा सभी युवा भक्तों को आरती के समय उपस्थित होकर भगवान रामचंद्र जी महाराज कागुणगान करना चाहिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करना चाहिए जिससे अन्य युवाओं में भी जागृति आए सनातन धर्म का प्रचार प्रसार बढ़े !

जिसमें सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति कसली ग्राम के सरपंच मदन जी मेघवाल, गौरीशंकर जी बजाज, महावीर प्रसाद जी शर्मा, महावीर प्रसाद जी श्यामगढ़ वाले, सांवरमल जी, हनुमान सिंह जी शेखावत, जीवन मल जी उदय सिंह जी शेखावत, विक्रम सिंह जी शेखावत, सांवरमल जी हाजरिका, डॉ रवि शंकर जी मिश्रा, गिरीश जी चोटिया, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे!

इस अवसर पर सुबह कासली गांव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा बड़ी धूमधाम, गाजे बाजे के साथ निकाली गई! ग्यारह पण्डितों द्वारा पूजापाठ किया गया! साथ ही पंच कुण्डीय यज्ञ हवन करवाया गया! शाम को आस पास के सभी ग्रमीणों के लिए प्रसाद किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *