जमवारामगढ़ व आंधी में ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल समापन।

ram
विधायक गोपाल मीणा ने विजेता टीमों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
जमवारामगढ़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ व आंधी में मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल समापन हुआ। विधायक गोपाल मीणा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए विजेता टीमों को मेडल देकर सम्मानित किया ओर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक गोपाल मीणा ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए  जमवारामगढ़ उपखंड के सफलतम एवं नोडल प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।  मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलों का सफल समापन हुआ। आंधी में सीबीईओ खूबचंद वर्मा व प्रिंसिपल जगदीश नारायण गुर्जर के सानिध्य में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफल आयोजन हुआ। ब्लाक कांग्रेस संगठन महामंत्री हाजी इस्लामुद्दीन ने समापन समारोह का एक बेहतरीन एवं सफल संचालन किया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन ने नोडल प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा को एक बेहतरीन प्रिंसिपल साबित किया है। खेलो में सहयोगी टीम सांस्कृतिक प्रभारी सुनीता रानी, विनीता यादव, रश्मि मिश्रा, संतोष मीणा, मेहजबीन शेख, मेघा कुमावत, सुशीला वर्मा, मधु यादव, सपना मुद्गल, राधारानी खंडेलवाल, जगदीश मीणा, पीटीआई सुरेंद्र सिंह, प्रमोद बैरागी, अनिल कुमार मारवाल एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा। प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा ने बताया की 17 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी पुरूष में नायला विजेता व जमवारामगढ़ उप विजेता।
कबड्डी महिला वर्ग में ड्योढ़ा डूंगर विजेता व सामरेड कलां उप विजेता रही। टेनिस क्रिकेट पुरूष वर्ग में नायला विजेता व बिलोद उप विजेता रही। टेनिस क्रिकेट लाली विजेता व दंताला मीणा उप विजेता रही। बालीवाल पुरुष वर्ग में ड्योढ़ा डूंगर विजेता व मानोता उप विजेता रही। बालीवाल महिला में ड्योढ़ा डूंगर विजेता व मानोता उप विजेता रही। शूटिंग बाल में चावंड का मंड विजेता व रूपवास उप विजेता रही।
खो-खो में गोपालगढ़ विजेता व बासणा उप विजेता रही। फुटबॉल पुरूष वर्ग में बूज विजेता व जमवारामगढ़ उप विजेता रही।
फुटबॉल महिला वर्ग में इंद्रगढ़ विजेता व बासणा उप विजेता रही।  खेलों का आकर्षण रहे रस्सा कस्सी के मैच में विजेता दंताला मीणा व रामपुरा वास रामगढ़ उप विजेता रही।
इस अवसर पर एसडीएम चिमनलाल मीणा, तहसीलदार राकेश मीणा,प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर, सीबीईओ रामस्वरूप मीणा, जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी, आंधी प्रधान मानसी मीणा, स्थानीय सरपंच नीलम मीणा,जिला पार्षद प्रतिनिधि कल्याण सहाय मीणा, खरकड़ा सरपंच सुनीता कुमावत, पंचायत समिति सदस्य नाथूलाल गुर्जर खवारानी जी,बूज मंडल अध्यक्ष छीतरमल कुमावत,पंचायत समिति सदस्य तुलसी कमलेश मीणा गोपालगढ़, जिला पार्षद राजेश अटल, भानपुर कला प्रिंसिपल लालाराम मीणा, मालावाला प्रिंसिपल वीरेंद्र मीणा, बादियावाला प्रिंसिपल किरण जेफ,धोला अर्जुनलाल मीणा, इंद्रगढ़ प्रिंसिपल राकेश मीणा, ताला प्रिंसिपल रामचंद्र मीणा,  पंचायत समिति सदस्य नानगी देवी नारायण लाल मीणा लांगडियावास, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी सैनी बूज, लालाराम मीणा चावंड का मंड,  पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामजीलाल सैनी उर्फ भगत चाय वाला बूज, राजीव गांधी युवा मित्र बसराम मीणा, वालंटियर लालाराम सैनी बूज, एडवोकेट रमेश जाजोरिया खरकड़ा, पंचायत समिति सदस्य विक्रम देव गुर्जर,
  पंचायत समिति सदस्य अशोक शर्मा, बासणा सरपंच गोविन्द राम गुर्जर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामधन बेनीवाल, ब्लाक कांग्रेस संगठन महामंत्री हाजी इस्लामुद्दीन, सोशल मीडिया प्रभारी गोरव शर्मा, धोला सरपंच प्रकाश चंद गुर्जर (गोढल्या), लक्ष्मण सिंह राजावत, पूर्व सरपंच नायला शंकरलाल शर्मा, ताला मंडल अध्यक्ष लतीफ खान, बूज सरपंच सीमा करण सिंगल, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मेवाराम यादव, पूर्व सरपंच महेंद्र लूणाका एवं पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा जगदीश वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *