रतनगढ़ । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन विक्रमपाल सिंह की अध्यक्षता एवं सी बी ईओ भंवरलाल डूडी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रतनसरा व बछरारा की पुरूष कब्बडी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले से हुई। रतनसारा विजेता रहा। मैच के अंपायर रूपेश कुमार,सोमदत्त शर्मा,मैच रैफरी अशोक आलड़िया व स्कोरर मनोज डूडी थे। श्री रघुनाथ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।विजेताओं को पदक व ट्रॉफी प्रदान की गई व स्काउट व एन एस एस के छात्रों को सम्मानित किया गया। विकास अधिकारी महेश जाड़ीवाल ,आयोजन प्रभारी उमेश जाखड़, प्रेम कुमार शर्मा,सी ई ओ रोशन भारद्वाज, अशोक गौड़, विनोद सिसोदिया व हरलाल डूडी मंचस्थ अतिथि थे।इस अवसर पर विजयपाल घिंटाला, नगेंद्र शर्मा,नंदलाल झाझड़िया ,मनोज सारस्वत, दिनेश महर्षि,नंदलाल नाई, जयचंदलाल भाटी, बहादुरसिंह, विनोद गोदारा, उर्मिला जाट सहित कई शारिरीक शिक्षक, खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।संचालन आर पी पवन जोशी ने किया।
ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन
ram