सवाई माधोपुर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर द्वारा जुलाई माह में 2 माह का लैदर गुडस बनाने के लिए चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि अनुसूचित जाति के 20 प्रशिक्षार्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास हो, वे सादा कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, फोटो, पूर्ण पता एवं दूरभाष नंबर अंकित कर 7 जुलाई तक कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर में महाप्रबंधक के नाम सम्बोधित कर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
चर्म प्रशिक्षण के लिए 7 जुलाई तक करें प्रार्थना पत्र प्रस्तुत
ram