जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कार्याे की प्रगति पर चर्चा

ram

बारां। जल जीवन मिशन योजना के अर्न्तगत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 25वीं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्याें की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन पर क्रियान्वित एवं संचालित गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। आमेटा ने जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए संयुक्त प्रयासों से हर घर तक नल से जल को पहुंचाने के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले में नल कनेक्शन से वंचित विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जल्द से जल्द नल कनेक्शन करवाने के आदेश प्रदान किए। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगतिरत पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर समयबद्व रूप से पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने एवं क्रियाशील घरेलू जल कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाने, साथ ही पेयजल व्यवस्था से वंचित संस्थानों के नल कनेक्शन करने के लिए जिला परिषद एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया।

अधीक्षण अभियंता पीएचईडी एवं सदस्य सचिव जल स्वच्छता मिशन रामनिवास मीणा द्वारा पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन की जिले में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष  2023-24 में एक अप्रैल से 28 जून तक प्रगति की दर 20.9 प्रतिशत रही। जल नमूने जांच प्रगति पर चर्चा करते हुए जिला प्रयोगशाला केमिस्ट भार्गव ने बताया कि जल नमूने जांच प्रगति के मामले में बारां जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है और आग्रह किया कि जहां-जहां यूजर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हुआ है वहां शेष यूजर का रजिस्ट्रेशन करवाया जाए। बैठक में उपनिदेशक महिला व बाल विकास विभाग और जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि संयुक्त प्रयासों से इसमें प्रगति लाकर नियत समय सीमा में नमूने जांच कार्य को पूर्ण करें। वृहद परियोजना परवन-अकावद की निविदा प्रक्रिया की प्रगति व सहायक क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा जिले में 962 ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के प्रशिक्षण पूर्ण होने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सहायक क्रियान्वयन एजेंसी प्रतिनिधि, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, पंचायत समिति एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *