राज्य सरकार प्रथम वर्षगांठ पर सभी वर्गों को देगी विभिन्न सौगातें संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे पहले वर्ष में ही हुए पूरे राइजिंग राजस्थान राज्य में मौजूद संभावनाओं को धरातल पर उतारने की महत्वपूर्ण कड़ी : मुख्यमंत्री शर्मा

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर गरीब, किसान, महिला और युवा सहित राज्य के सभी वर्गों को विभिन्न सौगातें देने जा रही है। इस अवसर पर सरकार राज्य की जनता को अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी देगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप हम अंत्योदय के संकल्प के साथ विकसित राजस्थान के सफर पर तेजी से प्रतिबद्धता के साथ अग्रसर हैं। हमने संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही पूरे कर दिए है।

उन्होंने कहा कि आगामी 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अपार संभावनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इससे राज्य में निवेश बढ़ेगा तथा युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट तथा राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राइजिंग राजस्थान तथा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर होने वाले विभिन्न संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री एवं विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा एक वर्ष के कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दे। उन्होंने कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले लाभार्थियों एवं आमजन के आवागमन, यातायात व्यवस्था और कार्यक्रम स्थलों से जुड़ी अन्य तैयारियों के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

दूरगामी सोच के साथ पहले वर्ष में ही राइजिंग राजस्थान का आयोजन
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार दूरगामी सोच के साथ अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेंस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि समिट में विश्व के कई देश शामिल होंगे। समिट से पूर्व अब तक 25 लाख करोड़ रुपये के 7 हजार एमओयू विभागों द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। राज्य सरकार निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए नई निवेश प्रोत्साहन नीतियां भी लेकर आ रही है। इस दौरान उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने मुख्यमंत्री को 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

प्रथम वर्षगांठ पर हर वर्ग को मिलेगी सौगातें
मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर होने वाले विभिन्न जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं समाज के वंचित वर्ग को विभिन्न सौगातें दी जाएगी। शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी जयपुर में होगा जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित भारी संख्या में आमजन शामिल होंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों ने मुख्यमंत्री को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट तथा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में अपने-अपने सुझाव दिए।

बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह, विधि एवं विधिक संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्य सचिव सुधांश पंत विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही विभिन्न जिलों से मंत्रीगण एवं विधायकगण वी.सी के माध्यम से जुडे़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *