सीकर। सुभाष चौक मकराना महल हरीराम लोहिया सभागार में 12-13 जुलाई अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल समाज प्रयास, सीकर के संयुक्त तत्वावधान में सरकी सखी – राखी एवं लाइफस्टाइल एग्जीबिशन कम सेल का भव्य आयोजन होगा। अग्रवाल महिला मंडल मंजू लोहिया सनू मोदी ने प्रेस को बताया की हरीराम लोहिया सभागार यह कार्यक्रम 12 और 13 जुलाई को आयोजित होगा जिसमे प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के हस्तशिल्प, राखी, परिधान, गृहोपयोगी वस्तुएं, आर्ट एंड क्राफ्ट, डिज़ाइनिंग और विविध कारीगरी के सामानों को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित करना और समाज की महिलाओं को प्रोत्साहित करना दो दिवसीय कार्यक्रम का समय प्रात: 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए विशेष लकी ड्रा की व्यवस्था भी की गई है।पोस्टर विमोचन के समय अरुण फागलवा अग्रवाल समाज प्रयास, अग्रवाल महिला मंडल मंजू लोहिया सनू मोदी संतोष अग्रवाल सुमन खेतान प्रियंका अग्रवाल मधू सिहाटीया सह मंत्री_ नीता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल मोजूद रहे।
सीकर: राखी एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन कम सेल 12-13 जुलाई को
ram