खाटूश्याम के लिए श्याम पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्यामभक्तों ने किया पदयात्रियों का स्वागत

ram


टोंक । श्री श्याम मित्र मण्डल परिवार टोंक की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल ध्वज के साथ श्रीश्याम पदयात्रा रवाना हुई। एड. डॉ. शैलेन्द्र गर्ग ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में ध्वजों की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रघुनाथ जी मंदिर बड़े तख्ते से पदयात्रा रवाना हुई, जहां मंडल परिवार के सरंक्षक मणिकांत गर्ग, दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल आदि द्वारा झांकी में बिराजे श्याम बाबा की आरती की गयी। पदयात्रा में ऊँट, घोड़े, नगाड़े शहनाई, बैंड, डीजे, बाबा श्याम की झांकी एवं सैकड़ो पुरुष एवं महिलाएं हाथ में बाबा का ध्वज लिए नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान सम्पूर्ण शहर श्याम के रंग में रंगा हुआ नजर आया। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सेठ मोइनुद्दीन निजाम के निर्देशानुसार हिंदू- मुस्लिम गंगा-जमनी तहजीब को साकार करते हुए रोटरी क्लब द्वारा खाटूश्याम पदयात्रियों का बाजार काफला में रोटेरियन के. आर. खान, सी. ए. वरुण विजय, हेमंत सेन, ऋतु विजय, सीमा विजय, पद्मा विजय, आयुषी, महिमा टिक्कीवाल, मधु गोयल, ममता, मोना, कैलाश, सचिव अरविंद विजय ने श्रीश्याम पदयात्रियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, कांग्रेस महासचिव सुनील बंसल, हंसराज गाता, महेश बंसल, एड. बृजमोहन शर्मा, एड. गिर्राज गोयल, भगवान भंडारी, व्यापार महासंघ जिलाध्यक्ष मनीष बंसल, महामंत्री आनंद बम, के. आर. खान, बृजमोहन गुप्ता, डॉ. आशीष सिंघल, डॉ. विशाल अग्रवाल, संजय गर्ग, दीपू गर्ग, विमल गोयल, मनीष गोयल, प्रमोद मोदी, विनोद चौरासिया, दिनेश साइवाड्ड, राजेश समर्पित, शेलु गर्ग, योगेश बंसल, सन्नी बंसल, लक्की भगत, रेखा जाजू, टोनू गोयल, गिर्राज विजय, सुरजीत सिंघल, चिंकी सिंघल, अंशुल जैन, प्रिंस विजय, ललित विजय, सन्नी बंसल, सिक्कू सर्राफ, कुशल सोनी, अक्षत गर्ग, नवल गौतम, जैनु जैन, मनमोहन विजय, आशीष विजय, सोमिल विजय, अरुण विजय, विपुल जैन, शुभम जैन, कमल जायसवाल, सज्जन सिंह नरुका, सुनील जैन, पारस झालरा, मोहित गोयल, राज सैनी, कैलाश लक्षकार सहित मंडल परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *