बारां । शहर के प्रमुख मंडी व्यापारी एवं समाजसेवी परिवार की ओर से श्रीगिरीराज धाम में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 6 अगस्त से कराया जाएगा। समाजसेवी कुंजबिहारी नागर ने बताया कि यूपी के गोवर्धन में मथुरा रोड पर गीताजंलि होटल के सामने लोटेश्वर महादेव कॉलोनी में आयोजित होने वाली कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। वहीं पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी 13 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी। भंडारे में सवा लाख श्रद्धालू प्रसादी ग्रहण करेंगे। कथा व्यास ग्वालियर के पुराणाचार्य पंडित राममोहन शास्त्री होंगे। इसमें 6 अगस्त को संगीतमय कलश यात्रा सुबह 9 बजे लोटेश्वर महादेव मंदिर से आश्रम निकाली जाएगी। इसमें प्रातः 5 बजे से गिर्राजधाम की परिक्रमा लगाई जाएगी। जबकि 13 अगस्त को बरसाना में राधारानी के मंदिर पर छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। कथा आयोजक बालकिशन, कुंजबिहारी, धनराज, राजेश्वर नागर एवं धूपेड़िया परिवार मूंडला वाले होंगे।
गिरिराज धाम पर श्रीमद्भागवत कथा 6 अगस्त से, बारां के समाजसेवी करेंगे विशाल भंडारा
ram