मांडलगढ़ :- राजस्थान में लुप्त हो रही परंपरागत लोक संस्कृति एवम् कला विधाओं के संरक्षण एवम प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
इस क्रम में ब्लॉक मांडलगढ़ में उक्त युवा महोत्सव 21 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के युवा वर्ग द्वारा किए गए ऑन लाइन आवेदन के अनुसार गतिविधियों का आयोजन होगा । युवा महोसत्व को लेकर उपखण्ड अधिकारी महेश जी गगोरिया की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई उपखण्ड अधिकारी ने इस हेतु व्यवस्था, आयोजन, पुरूस्कार ,वितरण, उद्घाटन,समापन हेतू आवश्यक निर्देश दिए ।
बैठक में तहसीलदार राजीव बडगुजर ,सीबीइओ श्याम लाल शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार राहुल धाकड़, सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार सेन , महाविद्यालय व्याख्याता पीयूष भेड़ा, अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र अब्दुल रज्जाक उपस्थित थे ।