अखिल भारतीय बावरी समाज राष्ट्रीय संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष एवं पूर्व उप सरपंच जुगराज बावरी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
आलनियावास. राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नई दिल्ली में भारतीय युवा खेल परिषद के तत्वाधान में आयोजित नेशनल ओपन 19 वर्षीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सुनील सोलंकी पुत्र जसाराम बावरी निवासी बड़गांव लुनियास निकट मेड़ता सिटी के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल हासिल किया। कुछ करने जज्बा और जीत का जुनून सर पर सवार हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं हो सकता। गरीबी स्थिति होने के बावजूद सुनील ने कुछ ऐसा ही कारनामा करके दिखाया। सुनील की बड़ी बहन गुड्डी ने तीरंदाजी में अच्छा प्रदर्शन करके कई मेडल हासिल किए गुड्डी में इस खेल का टैलेंट देख कस्बे के पूर्व उप सरपंच और अखिल भारतीय बावरी समाज राष्ट्रीय संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष जुगराज बावरी व मंदिर संस्था के कोषाध्यक्ष मदनलाल पनेर ने दोनों भाई बहन में प्रतिभा देख राजसमंद सांसद दिया कुमारी से संपर्क कर गुड्डी की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से तीरंदाजी के लिए धनुष दिलवाने की मांग रखी। इस पर सांसद ने अपने निजी कोष से 5 लाख 25 हजार रुपए की लागत का धनुष उपलब्ध करवा कर खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। बहन की प्रेरणा से सुनील ने भी इस खेल के लिए तैयारी शुरू की सुनील ने बताया कि उसके पास तैयारी के लिए कोई साधन नहीं थे। ऐसी स्थिति में अपने कोच दिनेश कुमावत की धनुष से तैयारी करते हुए नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। सुनील का कहना है। कि इस खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने की चाहत है। सुनील के पिता जसाराम बावरी ने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलनियावास निवासी जुगराज बावड़ी और सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गांवो में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। केवल उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है