गंगापुर – भीलवाडा. पंचायत समिति सहाड़ा की ग्राम पंचायत गोवलिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में 67 वी उच्च प्राथमिक विद्यालयी साहित्यिक सांस्कृतिक एवम् क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बरजी देवी भील , अध्यक्षता सहाड़ा प्रधान मांगी देवी भील ने की। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपलाल जाट, विशिष्ट अतिथि गोपाल लाल दाधीच, जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत उप प्रधान रतनलाल जाट सुरावास सरपंच कृष्ण गोपाल अहीर गोवलिया सरपंच गिरिराज सोनी, खांखला सरपंच रतनलाल स्वर्णकार, सरगांव सरपंच रामेश्वर लाल जाट, सहित सी बी ई ओ राजेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त सी बी ई ओ अक्षय राज सिंह झाला, खजुरिया श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष लादू लाल जाट उपाध्यक्ष राजबल जाट सहित कई गणमानीय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कवि बद्री बसंत ने किया। कबड्डी में राउप्रावि मालीखेड़ा , वॉलीबाल में गोवलिया, खो खो में मैलोनी खेड़ा और जनरल चैंपियन उप्रावि मालीखेडा ने प्राप्त की । इस अवसर पर विजेता टीमों , भामाशाहों और सभी कार्मिकों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खजुरिया में प्रतियोगिता का हुआ समापन
ram