गूगल सर्च करने से उड़ सकते हैं हजारों रुपये, हो सकते हैं ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का शिकार

ram

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अक्सर फर्जीवाड़े की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यूजर्स की हर एक्टिविटी पर हैकर्स अपनी नजरें गढ़ाए बैठे रहते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए जरूरी है कि वो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने के दौरान थोड़ी सतर्कता बरतें। उनकी एक छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान का सबब बन सकता है। दरअसल, हाल ही में ही एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गूगल सर्च करना एक शख्स को भारी पड़ गया। बता दें कि, कर्नाटक के रहने वाले एक शख्स के लिए ऑनलाइन सर्चिंग महंगे का सौदा बन गया। एक भूल ने उसे 63 हजार रुपये की चपत लगा दी। स्कै मर्स ने उसकी पत्नी के बैंक खाते से ये रकम उड़ा दी। स्कैमर्स के चंगुल में फंसकर उड़े हजारों रुपये कर्नाटक के विशाल एम एककुंडी की पत्नी ने ऑनलाइन शॉपिंक के दौरान 18 जुलाई को एक प्रोडक्ट मंगवाया था। जिसकी डिलिवरी 26 जुलाई को हुई। प्रोडक्ट को खोला गया तो उसकी क्वालिटी बेहद ही खराब थी। ऐसे में प्रोडक्ट को रिटर्न करने की सोची जिसके बाद विशाल ने गूगल सर्च से कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाला। लेकिन गूगल से सर्च किए गए नंबर पर कॉल करते ही वो फ्रॉड का शिकार बन गए। विशाल ने जो कस्टमर केयर का सोच के लगाया था वो वास्तव में स्कैमर का था। बातचीत के दौरान स्कैमर ने बेहद ही चालाकी के साथ खुद को कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया और प्रोडक्ट रिटर्न करने का प्रोसेस बताया। इस दौरान विशाल ने उसे अपनी बैंक डिटेल भी शेयर की लेकिन बाद में विशाल को पता चला कि वो फर्जीवाड़े का शिकार बन गए हैं और उनकी पत्नी के बैंक खाते से 63 हजार की बड़ी रकम उड़ चुकी है। इसके बाद विशाल ने साइबर पुलिस में शिकायत लिखवाई जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *