जनसुनवाई में एसडीएम ने आमजन की सुनी समस्याऐं

ram
बीदासर। पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में एसडीएम रमेश कुमार ने आमजन की समस्याऐं सुनी। इस दौरान बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क आदि के 24 परिवाद आए जिनके जल्द समाधान हेतु उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में प्रधान संतोष मेघवाल ने बताया कि आपणी योजना के तहत घर-घर हो रहे जल के नल कनेक्शनो में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जल कनेक्शन मन मर्जी से कर रहे हैं तथा कनेक्शन के लिए खोदे गए गड्डों का मलबा बीच रास्तों पर ही छोड़ा जा रहा है जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। गांव बम्बू में बस स्टैंड पर लंबे समय से ट्यूबवेल खराब पड़ा हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को जल्द ठीक करवाने को कहा। वही कस्बे के लोगों ने महेंद्र चोरड़िया स्टेडियम के चारदीवारी ऊंची करने व मुख्य गेट लगाने को कहा तथा मुख्य मार्गो के गंदे पानी के नालों में बरसाती दिनों में जल भराव अधिक होने से वाहन उतर रहे हैं उन पर फेराकवर लगवाने की मांग की। इस मौके पर तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छींपा, समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र स्वामी, कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत, विधुत विभाग के एईएन राजेश मीणा, पशु चिकित्सक जीवराज सिंह, जलदाय विभाग के एईएन दिनेश मेहला, पालिका ईओ राकेश कुमार रंगा, शिक्षा विभाग के आरपी गुलाबचंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *