शुक्रवार से प्रतिदिन 7 बजे से किया जायेगा जोनवार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण एप डाउनलोड करने तथा गीले एवं सूखे कचरे के लिये अलग-अलग डस्टबिन रखने की कि अपील
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने गुरूवार को गैराज, उद्यान, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति, लाईसेंस समिति, भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति सहित अन्य समितियों के चैयरमेन के साथ निगम मुख्यालय से स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत जन जागरूकता के लिये दौरे की शुरूआत की।
डाॅ. सौम्या ने 2 घंटे से भी अधिक समय तक टोंक रोड़ का पैदल ही दौरा कर सभी दुकानदारों, कोचिग संस्थानों के छात्र-छात्राओं को, थड़ी ठेले वालों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में भाग लेने हेतु स्वच्छता एप डाउनलोड करने तथा फीडबैक देने के सम्बन्ध में अपील की। डाॅ. सौम्या ने सभी दुकानदारों को कहा कि जयपुर शहर को स्वच्छ रखना एक नैतिक जिम्मेदारी है जिसका सभी को निर्वहन करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों के बाहर कचरा पात्र नहीं रखे जाने पर नाराजगी जताते हुये हरा एवं नीला कचरा पात्र रखने के निर्देष दिये। कुछ जगह टूटे हुए डस्टबिन ही रखे हुए थे उनकी जगह नये डस्टबिन लगाने के निर्देष दिये।
सड़क पर कचरा दिखने पर डाॅ. सौम्या ने सीएसआई को सफाई करवाने के निर्देष दिये। डाॅ. सौम्या ने सभी दुकानदारों एवं थड़ी ठेलों वालों को कहा कि यदि कोई भी कचरा फैलाये तो उसकी फोटो खींचे उसपर कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोको टोको ओर समझाओ के तहत पहले दिन समझाईष की गई है इसके बाद भी यदि पालन नहीं किया जाता है तो उस दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जायेगी।