हर्षोल्लास से मनाई संत शिरोमणि श्री पीपाजी महाराज की 702 वी जयंती, उमड़ा जनसैलाब

ram

बाड़मेर। श्री पीपाजी क्षत्रिय समाज पांच पट्टी बाड़मेर, विरात्रा, कोटड़ा, धाट व बाड़मेर आगोर के संयुक्त तत्वधान में परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री पीपाजी महाराज की 702वीं जयंती हर वर्ष की भांति चैत्र सुदी पूर्णिमा के शुभवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई।

श्री पीपाजी महाराज की जयंती को लेकर पीपा क्षत्रिय (दर्जी) समाज द्वारा पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पंवार की अध्यक्षता में समस्त कार्यकर्ताओ ने अपना पूर्ण योगदान देते हुए तैयारिया की, जिसका 24 मार्च को पोस्टर विमोचन के साथ आगाज किया गया, वही कार्यक्रमो की अगली कड़ी में 10 अप्रैल को समाज बंधुओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए अकस्मात होने वाले हादसों को त्वरित राहत प्रदान करने की प्रेरणा पर रक्तवीरो ने 38 यूनिट रक्त दान कर समाज सेवा में अपना नाम दर्ज करवाया, इसके दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करके युवाओं में खेल की भावना जगाई व इसी शाम स्थानीय सरदार पूरा स्थित परम पूज्य गुरुदेव के चरणों मे भक्ति सरिता का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी सुरमधुर वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री पीपाजी महाराज की जयंती को चार चांद लगाने में अहम भूमिका दानदाताओ की रही जिसकी बोलियां लगाई गई जिसमें समाज के भामाशाहों ने बड़े ही उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया, वहीं सुबह 9 बजे से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शोभायात्रा पाचबत्ती चौराहा, रायकॉलोनी रोड़ विवेकानंद चौराहा, अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड़, गांधी चौक, तनसिंह चौराहा होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुँची। शौभायात्रा के दौरान शहरवासियों ने मनमोहक झांकियों का आनंद लिया, और जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया। पुनः मंदिर प्रांगण पहुँचने के बाद समाज के सभी भक्तगणों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
इसी के साथ मीडिया मंत्री जसराज दईया ने बताया कि समाज मे कुरीतियों को मिटाने, समाज को शिक्षित करने, समाज की युवा पीढ़ी को नशामुक्त करने एवं खेल की भावना को बढ़ावा देते हुए पुनः कार्यकारणी का गठन कर, समाज को नई दिशा देते हुए एकता की मिसाल कायम करते हुए, समाजसेवा में अपने तन मन धन को न्यौछावर करने वाले वरिष्ठजनों को पदभार सौपे गए। जिसमे पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार को एक वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल को देखते हुए पुनः अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया, सरक्षक का पद पर बंशीधर पंवार व पूर्व आरएएस अधिकारी छगनलाल गोयल, जय प्रकाश पंवार उपाध्यक्ष, पारसमल गोयल को कोषाध्यक्ष, मुकेश पंवार को सचिव, जुंजाराम को सहसचिव पर नियुक्त करते हुए साफा व पुष्पमाला पहनाकर बहुमान किया गया। सभी नव चयनित पदाधिकारीयों ने मंदिर सेवा समिति के अधीन रहकर सेवा कार्य करने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर समाज से सैकड़ो वरिष्ठ एवं युवा साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *