वैर . नीट में सफलता प्राप्त करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा मुंशी गुर्जर निवासी भोंडा गांव को पहली ही काउंसलिंग में प्रशिक्षण के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर मिला है, प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में जॉइनिंग देनी होगी, भोंडा गांव के निवासी मुकेश फौजी ने बताया कि मुंशी पुत्र हरी सिंह गुर्जर ने नेट में 651 अंक लेकर एमबीसी वर्ग में 5 वीं रैंक हासिल की थी , फौजी ने बताया आर्थिक तंगी में भी कठिन मेहनत करते हुए यह सफलता पाई है, इस सफलता से भोंडा गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है, तथा युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, सफलता प्राप्त करने पर मुंशी के परिजनों को मुकेश फौजी, शशिकांत शर्मा, राजवीर सहित क्षेत्र के निवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं, मुंशी के गांव लौटने पर उसके स्वागत की तैयारियां गांव वासियों द्वारा की जा रही है,
ग्रामीण प्रतिभा मुंशी गुर्जर को मिला एस एम एस मेडिकल कॉलेज
ram