ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज का हुआ शुभारंभ

ram

 

रतनगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का ब्लॉक स्तरीय आगाज मुख्य अतिथि के उद्घाटन की घोषणा के साथ ही लोहा में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल डूडी व मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ. अभिलाषा पूनिया, तहसीलदार बजरंग लाल कुल्हरी, अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश, आयोजन कमेटी के संयोजक भंवरलाल पूनिया, ग्राम विकास अधिकारी हरलाल ढाका, पीईईओ अयूब खान, राउमावि लोहा के प्रधानाचार्य शीला सोनी, पटवारी रेखा बैरवा, डूंगरराम कड़वासरा आदि मंचस्त अतिथियों का माला और साफा पहनाकर विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने स्वागत किया। प्रतिभागियों की मार्च पास्ट की सलामी मंचस्थ अतिथियों ने ली। उद्घाटन मैच खेल प्रभारी श्रवण कुमार प्रजापत और रामचंद्र डूडी के निर्देशन में खो-खो का टीम ई व जी के मध्य हुआ जिसमें टीम ई विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन शिवाराम मेघवाल और पवन कुमार स्वामी ने किया। इसी क्रम में पंचायत नूवां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के उद्घाटन राउमावि पायली में हुआ । अध्यक्षता पूर्णिमा, मुख्य अतिथि जगदीश सिंह, विशिष्ट अतिथि जसवंत सिंह, सुमन थे । उद्घाटन मैच खो-खो महिला वर्ग नूवां
ए टीम व पायली सी के मध्य हुआ जिसमें नूवां 25- 3 से विजय हुआ। खो खो महिला वर्ग में सभी मैच राउमावि नूवां की टीम ने जीते। फाइनल मैच पायली व नूवां के मध्यम हुआ पायली 4 व नूवां 9 अंक बनाकर विजय हुई। दूसरी ओर राजकीय उच्च माध्यमिक लूंछ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मैच 2023 का उद्घाटन मैच की अध्यक्षता पंचायत लूंछ के सरपंच संपत लाल नायक ने की तथा मुख्य अतिथि चूरू जिला हैंडबॉल के अध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने सभी का हार्दिक स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *