गजनपुरा आवासीय योजना आवासन विकास समिति की बैठक में उठाए कई मुद्दे

ram

बारां । गजनपुरा आवासीय योजना आवासन विकास समिति की बैठक गत दिवस योजना परिसर में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रवक्ता अनिल नामा ने बताया कि योजना परिसर में सड़क, पेयजल एवं लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगों को राहत मिली है। कब्जाधारक आवासों की मरम्मत व जीर्णोद्धार करवाकर रहने का मानस बनाने लगे हैं। वहीं सदस्यां ने कहा कि पूरी कॉलोनी में रोड लाईट लगनी जरूरी है। जो कब्जाधारक रहने लगे हैं या रहने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बिजली व पानी का कनेक्शन शीघ्र दिलाए जाए। बैठक में एमआईजी वर्ग के मुख्य रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटाए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही आगे की रणनीति तय करने के लिए सदस्यों से सुझाव मांगे गए। बैठक में विजय गुप्ता, नंदकिशोर बेरवा, प्रवीण बैरवा, विपिन तिवारी, अमित जैन, देवकी नन्दन चतुर्वेदी, तोला राम, निशि प्रभा चतुर्वेदी, शिवाका गाँधी, विजय पोरवाल, शान्तीस्वरूप गुप्ता, अनुसुईया व्यास, अवधेश मीणा आदि आवासधारक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *