क्षेत्र में गलत कार्यों की सूचना दें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा— बैरवा

ram

भुसावर .  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है ,आगामी दिनों में हरियाली अमावस, तीज, रक्षाबंधन,, जन्माष्टमी आदि त्योहार मनाये जाएंगे , मन्दिरों मे भी हिडोलो का आयोजन भी होगा । इन त्योहारों को सभी लोग शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं, क्षेत्र में गलत कार्यों की सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा! यह कहना है भुसावर वृत अधिकारी सीताराम बैरवा का! बैरवा भुसावर थाना क्षेत्र परिसर में आयोजित सीएलजी सदस्य एवं महिला सखियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे! बैठक में उपस्थित सदस्यों ने
क्षेत्र में गश्त बढाने, मनचलों पर लगाम लगाने, अवैद्य रूप से बेची जा रही शराब पर कार्रवाही करने, वाहनों की तेज रफ्तार पर कन्ट्रोल करने, बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए चोरों को गिरफ्तार करने सहित विभिन्न मुद्दों को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा। जिस पर उन्होने जल्द कार्रवाही करते हुए समस्या समाधान करने की बात कही और पुलिस का सहयोग देने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में कुछ भी गलत होते देखने पर तुरन्त पुलिस को सूचना दें। वहीं सदस्यों ने प्रातः कस्बे में होकर निकलने वाली जयपुर बयाना प्राइबेट बसों की तेज गति पर लगाम लगाने की अपील की जिस पर पुलिस सीओ सीताराम बैरवा ने कार्रवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर सदस्यों के साथ महिला सखी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *