जिला कलक्टर ने विजन दस्तावेज 2030 के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ram


सवाई माधोपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुमुखी विकास, प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विजन दस्तावेज 2030 के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 की शुरूआत 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिडला सभागार जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सम्बोधन से की जाएगी। इस संबंध में जिला मुख्यालय पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 500 युवाओं को चयनित कर जिला मुख्यालय से विडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जोड़ा जाना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं को चिन्हित कर कार्यक्रम स्थल पर लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी डेढ माह की अवधि के दौरान राजस्थान मिशन 2030 अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हित धारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गो के सुझाव एवं प्रदेशवासियों की आकांशाओं-अपेक्षाओं को सम्मलित करते हुए राज्य का विजन 2030 दस्तावेज तैयार किया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, संयुक्त निदेशक कृषि रामजराज मीना, उप निदेशक उद्यान चन्द्र प्रकाश बढ़ाया, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *