राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ, भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कर रही कमजोर -पायलट

ram

धौलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद राम मंदिर बनाने का फैसला दिया था। भाजपा सरकार तो संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। पायलट बुधवार को धौलपुर में सदर थाने के पास कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है। अगर संस्थाओं को कमजोर किया जाएगा तो उनका आदेश कौन मानेगा। पायलट ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों ने अपनी सरकार चलाई है, लेकिन कभी भी किसी ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है।

भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पता है कि वह 400 पर करने जा रहे हैं तो चुनाव ही क्यों करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। इस बार 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन कांग्रेस की सरकार बनेगी।
संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए पायलट ने जनसभा के दौरान कहा कि चुनावी बॉण्ड के माध्यम से भाजपा को हजारों करोड़ों रुपए का चंदा मिला। सर्वोच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉण्ड का खुलासा कराए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 1994 में कांग्रेस को मिले एक नोटिस का हवाला देते हुए उनके खातों को सीज कर दिया। जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खोला गया है।

बीच के सालों को भूलकर 2047 की बात कर रही है भाजपा
पायलट ने जनसभा के दौरान कहा कि 19 तारीख को पहले चरण का मतदान होना है। जिसके लिए सभी मतदाताओं को इस बार अपने मत का प्रयोग करना है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी 400 पार के नारे के साथ कह रही है कि अमृतकाल चल रहा है। उनकी पार्टी 2047 तक देश को विकसित कर देगी। पार्टी के नारे पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि 2047 से पहले आने वाले सालों पर भाजपा बात करने को तैयार नहीं है।

गारंटी शब्द कांग्रेस की देन, भाजपा दे रही है गारंटी की गारंटी
मोदी की गारंटी पर कटाक्ष करते हुए पायलट ने कहा कि पहली बार गारंटी शब्द का उपयोग हिमाचल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किया था। जिस शब्द को भाजपा ने इस चुनाव में मोदी की गारंटी के तौर पर लिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार गारंटी की भी गारंटी दे रही है। पायलट ने कहा कि असली गारंटी जनता के हाथों में है। जनता मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर जिस भी पार्टी की गारंटी लेगी। वह सरकार बनाएगी।

संविधान को लेकर क्यों सफाई दे रही है भाजपा
भाषण के दौरान पायलट ने कहा कि भाजपा को अपनी सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए, जबकि वह 400 पार का नारा लगा रही है। पायलट ने कहा कि भाजपा की नीयत संविधान में संशोधन कर आरक्षण को खत्म करने की है। अगर भाजपा की नीयत में कोई खोट नहीं है, तो फिर बिना पूछे मंच से उनके नेता क्यूं सफाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *