हत्या का आरोपी एमपी के मुरैना से गिरफ्तार, 20 हजार रुपए का था इनाम

ram

धौलपुर। सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने धोन्धे का पुरा गांव में साल 2008 में हुए दलित हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ श्रीकृष्ण ठाकुर को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। उन्होंने बताया कि धोन्धे के पुरा गांव में साल 2008 में दलित हत्याकांड हुआ था। हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ श्रीकृष्ण (56) पुत्र रामबाबू ठाकुर निवासी रेवई फरार चल रहा था। आरोपी लंबे समय से ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि मंगलवार को आरोपी के मुरैना (मध्य प्रदेश) में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल रवि पाठक, गजेंद्र, हल्के राम, देवेंद्र, जितेंद्र, कोमल और हजारी के साथ मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया गांव में दबिश दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी गुड्डू उर्फ श्री कृष्ण ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *