क्वांटम क्लासेज ने फिर रचा इतिहास

ram

-विज्ञान वर्ग में 17 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर जिले में सर्वाच्च स्थान प्राप्त किया


बारां। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में क्वांटम क्लासेज ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस बार सर्वाधिक 17 प्रतिभाओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले में सर्वाच्च स्थान प्राप्त किया है। जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई संस्थान में धूमधाम से जश्न मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श किए एवं आशीर्वाद लिया। वहीं संस्था की ओर से छात्रों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। परिणामों की श्रृंखला में छात्रा अनुष्का सुमन ने 95.60 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में धीरज नामा ने 94.80, शिखा यादव ने 94.40, आशीष मेघवाल ने 94.20, धीरज प्रजापत ने 93.20 ने, कनिष्क चौरसिया ने 92.80, अंकिता मीणा ने 92.60, दिशा सोनी ने 91.80, रियांसी राठौर ने 91.80, गम्भीर मीणा ने 91, अरूण शर्मा ने 90.80, मेघा मीणा ने 90.80, प्रियांशु मीणा ने 90.20, योगश शर्मा ने 90.20, रिषिका मेरोठा ने 89.60, यशस्वी शर्मा ने 89.60 व आरती मालव ने 89.20 प्रतिशम अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार कृषि संकाय में जिले में सर्वाविधक अंक 94.80 प्रतिशत अंक मोहित मेहता ने प्राप्त किए है। जबकि खुशबू मीणा ने 89.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं वाणिज्य वर्ग में अन्वी जैन ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

परीक्षा परिणा को लेकर संस्थान में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों की उपस्थिति में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निदेशक मुकेश शर्मा, डीपी सिंह एवं एसएन मालव द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक रितेश मथुरिया, पंकज राठौर, दीपक सोपरा, धर्मेंद्र शर्मा, सपना सोपरा, पवन यादव, गिरीश शर्मा, आशीष जांगिड़, कमल मेहता, एसएन योगी समेत अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद थे।
फोटो 1 बारां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *