कौशल निर्माण के कार्य कर रोजगार के अवसर पर सुलभ कराए – मित्तल

ram
लायंस क्लब अजमेर का चार्टर नाइट संपन्न
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर का चार्टर नाइट समारोह  वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन डॉ प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस पर केक काटकर मनाया गया । लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा जिस दिन चार्टर प्रदान किया जाता हैं , उस दिन को चार्टर दिवस मनाया जाता हैं । चार्टर नाइट का महत्व बताया गया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । ध्वज वंदना हेमा केवलरमानी ने किया ।  क्लब सचिव लायन अरुण टंडन ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल,  इंदौर ने कहा कि कौशल निर्माण के कार्य कर रोजगार के अवसर सुलभ कराये । इसके तहत आम जीवन में रोजमर्रा में काम आने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षित कर उन्हे स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर सकते हैं ।  कार्यक्रम का संचालन लायन दीपक केवलरमांनी ने किया । पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नयना सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभाय शुक्ला का भी स्वागत किया । क्लब में 50 वर्ष की सदस्यता वाले सदस्य पूर्व प्रांतपाल लायन आर के अजमेरा, लायन हेमंत शारदा, लायन पी सी लुणिया, लायन रमेश ब्रह्मवर का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । 15 वर्ष तक के सदस्यो को भी दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया । क्लब कोषाध्यक्ष सतीश भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथो सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए । आभार पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन रवि तोषनीवाल, लायन सुशील खंडेलवाल, लायन शिवशंकर हेडा,  लायन अजय गोयल, लायन दिनेश गर्ग, लायन बी एन अरोरा, लायन आभा गांधी, लायन ज्ञानचंद जैन, लायन अंशु बंसल, लायन अनिल छाजेड, लायन अशोक जैन, लायन हीना सुजान, लायन नीता भटनागर, लायन सुरेंद्रबाला सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *