गोठड़ा के किसानों का धरना सीमेंट कंपनी के खिलाफ एसडीएम के नोटिस के बाद भी जारी

ram
 नवलगढ़ . नवलगढ क्षेत्र के  ्गोठड़ा में सीमेंट कंपनी के सामने चल रहा किसानों का धरना 206 वें रोज भी जारी रहा। किसान और युवा 11 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर डटे रहे। किसानों ने कहा जब तक किसानों को मुवावाज़ा नही मिल जाता और स्थानीय युवाओं को रोजगार नही मिलता है तब तक संघर्ष जारी  रहेगा। किसान नेता प्रताप पूनिया ने कहा सीमेंट कंपनी गोठड़ा नवलगढ़ प्रशासन का दुरुपयोग करके लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे किसानों के धरने को हटाने के लिए प्रयासरत है। जिसको लेकर 10 अगस्त को उपखंड अधिकारी नवलगढ़ द्वारा धरने को तीन दिवस में हटाने का नोटिस जारी किया गया था। पूनिया ने बताया दिए गए नोटिस का जवाब पेश कर दिया गया है। धरने को हटाने का अधिकार उपखंड अधिकारी नवलगढ़  को नही है जब तक न्यायालय आदेश नही करे। इस दौरान धरने पर गोकुल सिंह  शेखावत, नंदलाल यादव, राजाराम खटकड़, नरेंद्र खेदड़, महेंद्र गोदारा, राधेश्याम यादव, सुमित्रा देवी, तुलसी देवी, ग्यारसी देवी, संतोष देवी, भागोती देवी , मंजू देवी, बिमला तंवर, मोहिनी देवी, बबीता, मीना ओला, सरोज, सरिता देवी, राजकुमार खैरवा, मूलचंद यादव, चिमन राम, सतीश योगी, नरसिंहदास महाराज, करन सिंह यादव, नंदलाल कुमावत, सवाई सिंह, दलीप झाझडिया, सुरेश कालीरवाना, कुंभाराम यादव, श्रीचंद , राजेश खेदड़,  महेश कलीरावाना, जगदीश प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *