जयंती पर  बीकानेर क्षत्रिय सभा ने वीर दुर्गादास राठौड़ किया याद

ram

बीकानेर । रविवार को क्षत्रिय सभा व ट्रस्ट बीकानेर के द्वारा स्थानीय वीर दुर्गादास सर्किल स्थित मूर्ति पर वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 385 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष करण प्रतापसिहं सिसोदिया ने मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा पर पूजन कर माल्यार्पण करते हुए सभी को वीर योद्धा के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।
सभा के सक्रिय सदस्य, रेवंतसिंह जखासर ने दुर्गादास के जीवट पौरुष व उनकी वीरता व पराक्रम पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे समाहित करने का आह्वान किया । इस अवसर पर सभा के संरक्षक बजरंगसिंह रॉयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की वीरता व साहस के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के सदस्यों के अलावा बीकानेर के गणमान्य नागरिक के रूप में कर्नल हेमसिहं शेखावत , कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार , जितेन्द्रसिंह राजवी , मोहन सिहं नाल , प्रदीपसिहं चौहान, ईश्वरसिंह शेखावत जुगलसिहं बेलासर , ओंकारसिंह मोरखाना ,हनुमानसिंह मियांकोर , ओमसिंह लुनासर , पूर्णसिंह डाबड़ी , नरेन्द्रसिंह आबड्सर , गजेन्द्र सिंह निम्बोला , सम्पत सिहं पिथरासर,भंवरसिंह उदट , प्रोफेसर बजरंगसिंह जी , रविंद्रसिंह मोकलसर , देवेंद्रसिंह हाडला , गिरधारिसिहं खिंदासर , वीरेन्द्र सिंह नरुका व करणी राजपूत छात्रावास के युवा व छोटे छोटे बालक व बालिकाएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी अपने अपने घर पर तिरंगा लगाने हेतु वितरित किया गया । कार्यकम का संचालन सभा के प्रवक्ता प्रदीपसिहं चौहान ने किया । यह जानकारी प्रदीपसिहं चौहान , प्रवक्ता , क्षत्रिय सभा व ट्रस्ट ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *