ओवरजॉय को प्रेरणा ग्रुप ने डीपफ्रीजर किया भेंट

ram

टोंक (हुक्मनामा समाचार)। ओवरजॉय टीम शादियों समारोह में बचे हुए भोजन को ज़रूरतमंदों तक पहुँचाती है, लेकिन इस भीषण गर्मी में खाना बहुत तेज़ी से खराब होने लग जाता है, इसी समस्या से निपटने के लिए प्रेरणा ग्रुप की महिलाओं ने ओवरजॉय टीम को एक डीप फ्रीजर भेेंट किया। प्रेरणा ग्रुप की अध्यक्ष रेखा जाजू ने बताया कि शादी समारोह में बचने वाला खाना ज़रूरतमंद तक पहुँचाने की बात भले ही सुनने में और कहने में अच्छी लगती है, लेकिन यह करने के लिए समय निकाल पाना हर किसी के बस की बात नही होती है, लेकिन टोंक शहर ने यह काम कर दिखाया है, इन युवाओं की टीम ने जो अपनी पढ़ाई, नोकरी एवं व्यवासय के साथ साथ निस्वार्थ भाव से निरंतर कार्य कर रहे है। टीम अब तक शादी समारोह से भोजन को एकत्रित करके 50 हजार से भी ज्यादा लोगों तक नि:शुल्क भोजन पहुँचा चुकी है। टीम का मुख्य उद्देश्य है कि खाने की बर्बादी को रोकना, शादी समारोह में अक्सर देखा जाता है कि आखिरी में काफी भोजन बच जाता है और जिसको फेक दिया जाता है, इसी चीज़ को देखते हुए टीम कार्य करती है कि उस भोजन का सदुपयोग हो सके और किसी जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचकर उसकी मदद कर सके। टीम शादी से लिया गया भोजन को टीम द्वारा बनाए गए फूड सेंटर पर वितरित करती है, अब तक टीम ने 10 फूड सेंटर बना चुकी है , जहाँ एक समय पर 700 से भी अधिक लोगों तक भोजन वितरित किया जा सकता है। इस अवसर पर अकांशा जैन, स्मिता शर्मा, सोनिया राजावत, सुधा लोढ़ा, सुशीला लोढ़ा, पूनम गर्ग, रेखा जैन, लक्ष्मी विजय, अरुणा सोनी, अल्पना सोनी, मोनिका जैन, रायना रजक, अल्पना जौनवाल, भावना जैन, श्वेता सिंघल, हेमा शर्मा, हेमलता तोषणीवाल, अंशु सोनी, हर्षित मित्तल, चीनू पारीक आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *