मतदान जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन

ram

टोंक। जिला प्रशासन टोंक एवं कम्युनिटी थिएटर टोंक द्वारा शहर में जगह-जगह पर मतदान जागरूकता के लिए टोंक जिले में प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटकों के मंचन किए जा रहे हैं, जिसमें शहर के मुख्य चौराहों, पार्क, गलियों आदि मुख्य स्थानों पर मतदान जागरूकता को लेकर नाट्य प्रस्तुतियाँ मंचित कर रहे हैं। कम्युनिटी थिएटर टोंक ने बताया कि मोहित वैष्णव ने बताया कि समूह किया प्रस्तुत इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य है कि लोकतंत्र में मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। लोकतन्त्र की जड़ मजबूत बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों के सभी सदस्यों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी अदा करना हमारा दायित्व है। मतदान भारतीय लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें सभी लोगों की भागीदारी अहम है। इस पर्व को हमें सजग नागरिक की दिशा में बिना किसी भयए प्रलोभन और भेदभाव के मनाना है। इस दिशा में कम्यूनिटी थियेटर टोंक मतदान एवं सामाजिक सौहार्द जागरूकता अभियान में स्वैच्छिक भागीदारी ले रहा है। मतदान एवं सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने के लिए जन-जागरण की दिशा में स्थानीय मोहल्लों में प्रभात फेरियाँ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रही है, जिसमें कम्यूनिटी थिएटर टोंक के कलाकारों द्वारा अभी तक टोंक शहर के विभिन्न चौराहों के साथ-साथ, पीपलू, टोड़ा, उनियारा, अलीगढ़, डिग्गी, मालपुरा, निवाई, दूनी, सोहेला आदि जगहों पर मंचित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उक्त नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के दौरान जि़ला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलनिया, उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी, जि़ला शिक्षा अधिकारी हीरालाल जाट आदि मौजूद थे। इस नाट्य प्रस्तुति में बतौर अभिनेता कम्युनिटी थिएटर टोंक के साथी शुभम मेघवंशी, आशीष धाप, राजवंती तामोली, यशवंत सैनी, ऋतुराज गौतम, धनराज साहू, मोहित वैष्णव, चितरंजन नामा, अमन तसेरा, रामरतन गुगलिया, राजकुमार रजक, आफताब नूर आदि समूह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *