जयपुर में खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले व्यक्ति के महिला से रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। महिला के विरोध कर शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी ने लोगों को धमकाया- पुलिस की वर्दी में हूं कोई हाथ लगाकर दिखाओ, सबको बंद करवा दूंगा। पीड़िता ने पुलिस अधिकारी बताने वाले आरोपी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SI ममता को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया- ट्रांसपोर्ट नगर निवासी 26 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने बताया- वह परिवार के साथ यहां रहती है। उसके पति प्राइवेट जॉब करते हैं। 30 अगस्त को पति के गांव का परिचित जीतू उर्फ जितेंद्र मिलने के बहाने घर आया था। महिला ने आरोप लगाया- रात करीब 8 बजे खाना खाने के दौरान उसे घूर कर देखता रहा। यहां से जाने के बाद से लगातार उसे कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। कॉल कर पैसे देने का ऑफर करता है कि तुझे रानी बनाकर रखूंगा। होटल में चलने या पति की गैरमौजूदगी में बुलाने के लिए दबाव बनाता है। पुलिस में अफसर होने की दी धमकी आरोप है कि कॉल कर अश्लील बातें करने के साथ खुल को पुलिस डिपार्टमेंट में अफसर बताता है। कहता है कि मेरे साथ रिलेशन बना वरना तेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगा। 5 सितंबर को दोपहर करीब 1 बजे आरोपी ने उसके घर के पास आकर कॉल किया। उसने धमकी दी कि मेरे साथ होटल में चल वरना मैं तेरे घर पुलिस लेकर आता हूं। तुझे बंद करवा दूंगा। महिला ने बताया- कुछ देर बाद आरोपी परिचित जीतू उर्फ जितेंद्र उसके घर आया। घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप का प्रयास किया। विरोध कर शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को देखकर धमकाया- पुलिस की वर्दी में हूं, कोई हाथ लगाकर दिखाओ। सबको बंद करवा दूंगा। पुलिस में होने की धमकी देकर आरोपी वहां से चला गया। पीड़िता ने लेटर के जरिए थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

जयपुर में पुलिसकर्मी ने की महिला से रेप की कोशिश!:विरोध कर शोर मचाने पर इकट्ठा हुए लोग, धमकाया- वर्दी में हूं, कोई हाथ लगाकर दिखाओ
ram