गौ हत्या की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ram


टोंक । पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में हुई गौ हत्या के मामले में पुलिस ने चन्द घण्टों के बाद ही दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पुराने टीबी अस्पताल के पास गाय के कुछ अवशेष पड़े होने की सूचना पर भाजपा सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी व गौ रक्षकों ने वहां पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, एडीएम सूरज सिंह नेगी, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद, पुरानी टोंक थानाधिकारी ओमप्रकाश आदि मौके पर पहुंचे तथा पशु चिकित्सक एवं एसएफएएल की टीम की मदद से सैम्पल लेकर गौ रक्षक शुभम सोनी की और से दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुरानी टोंक पुलिस द्वारा आस-पास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाने के बाद शनिवार को ही इस प्रकरण में वाछित अकरम खान (26) पुत्र मोहम्मद खलील अब्बासी निवासी मस्जिद के पास इमामबाड़ा पुरानी टोंक एवं मोहम्मद अजमल (32) पुत्र मोहम्मद गफ्फू खां देशवाली निवासी देशवाली मौहल्ला पुरानी टोंक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि पुराना टीबी अस्पताल भवन खाली पड़ा है। यहां आस-पास मवेशियों की आवाजाही रहती है। दोनों आरोपी इसका फायदा उठाकर शाम करीब 7 बजे पुराने टीबी अस्पताल के बाहर खड़ी गाय को चराने के बहाने अंदर ले गए और दीवार के आड़ में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में इसके मांस को पाड़े के मीट में मिलाकर लोगों को बेच दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
टीम में यह रहे शामिल- हैड कानि. शिवजीलाल, प्रहलाद, कानि. हरिशंकर, राजेश कुमार, महेन्द्र, खियाराम, राजेश कुमार, मुकेश, लोकेश, महिला कानि. श्रीमति उगन्ता, श्रीमति अनिता, हैड कानि. इकबाल, कानि. मन्जूर, जीतराम, राकेश, गंगालाल एवं सांवरा के अलावा उक्त वारदात का खुलासा करने में कानि. खियाराम पुलिस थाना पुरानी टोंक का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *