विदेश से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों से पीएम मोदी आज करेंगे मुलाकात

ram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई देशों का दौरा कर लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों से मुलाकात करेंगे। यह मीटिंग लुटियंस दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी। इस दौरान सातों प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्षों से प्रधानमंत्री उनके अनुभवों का फीडबैक लेंगे। इन सब के बाद पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को प्रधानमंत्री मोदी ने टास्क दिया था कि दुनिया के प्रमुख देशों में जाकर आतंकवाद पर पाकिस्तान को एक्सपोज करें। इसके साथ ही आतंकवाद पर भारत का मत भी स्पष्ट करें। इसके लिए 7 प्रतिनिधिमंडल बनाए गए थे। प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वालों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, जदयू सांसद संजय कुमार झा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, डीएमके सासंद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (शरद) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल है।

अमेरिका गए सांसदों की अगुवाई कर रहे थे शशि थरूर

सर्वदलीय सांसदों का अंतिम प्रतिनिधिमंडल आज अमेरिका से लौट रहा है, जिसका नेतृत्व शशि थरूर कर रहे थे। यात्रा के दौरान अलग-अलग देशों में इन सांसदों ने मिलकर भारतीय मत को मजबूती से पेश किया। इन सात प्रमुख सांसदों में थरूर के अलावा जेएमएम सांसद सरफराज अहमद, टीडीपी सांसद गांटी हरीश मधुर बलयोगी, भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, शिवसेना के मिलिंद देओरा और भजापा के तेजस्वी सूर्या शामिल थे।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दिखा असर

इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे से भारत की छवि पर काफी असर पड़ा है। काफी हद तक इस दौरे को सफल माना जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सासंदों से मुलाकात और फीडबैक पर दौरे की सफलता और असफलता निर्भर करेगी। इस दौरे से पहले ऐसे कई देश थे, जिनका मानना था कि भारत पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर में लोगों पर जुल्म कर रहा है। यही वजह रही की भारत और पाक संघर्ष के दौरान कई देश पाकिस्तान की तरफ खड़े दिखे, लेकिन सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उनकी सोच बदलने में कामयाबी हासिल की है। ऐसे कई देश हैं जिन्होंने पाकिस्तान से समर्थन वापिस लिया और भारत की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *