बहरोड़। परींडे लगाओ अभियान के तहत रविवार को उपतहसील गण्डाला में स्थित गणेशहोड़ा आश्रम में भाजपा नेता मोहित यादव व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल यादव के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने छांयांदार पेड़ों पर परिंदों के लिए परींडे लगाये। इस अवसर पर मोहित यादव ने कहा कि हम सभी को इन बेजुबान पक्षियों कि चिंता करनी चाहिए। इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पर्याप्त पानी की जरूरत होती है। इसलिए जहॉ पक्षियों का बसेरा हो वहॉ चुगा-दाना और पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इसी भाव को लेकर गण्डाला में युवा पक्षियों के लिए जगह जगह परींडे लगा रहे हैं, साथ ही परिंडो में पानी डालने की जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है। जो सराहनीय है। परिंडे अभियान में शामिल पार्षद रामनरेश यादव, अमीलाल बोहरा, रामौतार साहब, तेजसिंह पहलवान, राजकुमार यादव, कर्ण सिंह लोहराण, लखमीचंद, डा. नीरज पांडे, राजु यादव, राकेश यादव, अनिल रिवाला आदि युवा मौजूद रहे।
छांयांदार पेड़ों पर परिंदों के लिए परींडे लगाये
ram