कोरोना वॉरियर्स मनोज कुमार मोदी का हुआ सम्मान,

ram

खत्री मोदी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविन्द्र रंगमंच पर हुआ सम्पन्न

बीकानेर।  खत्री मोदी सार्वजनिक प्रन्यास की ओर से  21 मई  20-23 रविवार की शाम को रविंद्र रंगमंच पर  गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
खत्री/मोदी समाज के अध्यक्ष राम अरोड़ा ने बताया कि समारोह के दौरान जेईई मैन्स में 75 प्रतिशत से
अधिक,नीट,केट,जीमेट,सीए,सीएस,क्लेट,पीएचडी एवं कोरोना काल में किये गए कार्य को लेकर समाज के समाजसेवियों सहित अनेक सरकारी सरकारी प्रतियोगी /प्रतियोगिताओं में सफल,विभिन्न परीक्षाओं में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। साथ ही पहली बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मैडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया । प्रन्यास की अंजना खत्री ने बताया कि इन क्षेत्रों के अलावा समाज की कुछ उन विशिष्ट प्रतिभाओं को भी गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा गया जिन्होंने समाज के विकास और कल्याण के लिये निरन्तर अपना योगदान दिया है। जिसमें कोरोना काल के कोरोना वॉरियर्स रहे मनोज कुमार मोदी, सहित समाज अनेक समाजसेवियों का मोमेंटो, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
समारोह में  अतिथियों के तौर पर बीकानेर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल अरोड़ा, बीकानेर में लोटस डेयरी के ओनर अशोक मोदी, राम कृष्ण खत्री, राजेन्द्र राम मालानी, राजकुमार मोदी, महेश कुमार मोदी, शिक्षक संजय कपूर, ईश्वर दयाल मोदी सहित अनेक समाज के गणमान्य लोग मंच पर मंचासीन ये।  भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी भवानी शंकर मोदी होंगे।  इस मौके पर राम अरोड़ा,अंजना खत्री,महेश मोदी, शान्ति लाल मोदी, संजय कपूर, केएईम रोड़ समाजसेवी मनोज मोदी आदि के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर ज्योति रंगा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *