सुनेल। मंगलवार को सुनेल में चार धाम की यात्रा करके तीर्थ यात्री का जत्था अपने घर लौटा तो क्षेत्र के लोगो ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के तीर्थ यात्री उत्साह के साथ तीर्थयात्रा पर रवाना हुए थे। सकुशल तीर्थ यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को कस्बे में तीर्थयात्री के लौटने पर परिवार सहित स्थानीय रहवासियों ने यात्रियों का ढोल नगाड़ों के साथ त्रंबकेश्वर मंदिर से जुलूस निकालकर घर तक पहुंचाया है इस दौरान पुष्पमाला पहनाकर और श्रीफल देकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत तीर्थयात्रियों ने बताया कि जीवन की सार्थकता भगवान के चरणों में स्वयं को अर्पण करने से मिलती है, वहीं विश्व शांति के भावों को लेकर उनकी यात्रा भक्ति व आनंदमय निर्विघ्न संपन्न हुई। इसके लिए नगर के ईष्ट-मित्रों व स्वजनों की दुआओं का भी असर रहा। इसलिए उन्होनें सभी ज्ञात अज्ञात शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद किया। अंत में सभी को चारधाम की प्रसादी वितरित की गई।
चार धाम की तीर्थ यात्रा कर लौटे यात्रियों का जुलूस निकालकर किया स्वागत।
ram