बकानी. पंचायत समिति बकानी क्षेत्र अंतर्गत महंगाई राहत कैंप का ग्राम पंचायत खेरिया में सोमवार को शुभारंभ हुआ है।कैंप दो दिन तक चलेगा शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यातिथि समाज कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत,खानपुर_बकानी विधानसभा से प्रत्याशी रहे व पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर रहे है।अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी ने की है।विशिष्ठ अतिथि खेरिया सरपंच इंद्र सिंह तंवर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता छगन सिंह गुर्जर,मंडल अध्यक्ष रामलाल तवर,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश कुशवाह,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग संभाग सचिव अल्ताफ हुसैन नीलगर,जिला कांग्रेस सचिव रईस खान,राजू भाई मंसूरी रहे है।कैंप का कांग्रेसी नेताओ ने निरीक्षण भी किया है।साथ ही अधिकारियों से आमजन की समस्याओं के समाधान की बात कही है।भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाने को लेकर उत्साह देखा गया है।कैंप में नायब तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर,विकास अधिकारी राजीव तोमर, सहायक विकास अधिकारी नरवर सिंह लोधा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे है।
खेरिया में महंगाई राहत कैंप हुआ शुरू
ram