सावन माह में ताजमहल (तेजोमहालय) में जलाभिषेक की अनुमति देने का अनुरोध करते हुए ‘योगी यूथ ब्रिगेड’ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने मंगलवार को एक अदालत में याचिका दायर की। याचिका को सुनवाई के लिए अदालत ने स्वीकार कर लिया है। इसमें प्रतिवादी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल को बनाया गया है। याचिकाकर्ता के वकील शिव आधार सिंह तोमर ने अदालत में अपना पक्ष रखा। सुनवाई के बाद, न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव ने प्रतिवादी को नोटिस जारी करने केनिर्देश दिये। याचिकाकर्ता कुंवर अजय तोमर के वकील ने दावा किया कि तेजोमहालय हिंदू मंदिर है, जहां सावन के महीने में जलाभिषेक होना चाहिए।

Taj Mahal के ‘तेजोमहालय’ होने का दावा कर जलाभिषेक के लिए अदालत में याचिका दायर
ram