हत्या मामले की सीबीआई से जांच, मुआवजा, सरकारी नौकरी की रखी मांग अन्यथा सर्व ब्राह्मण समाज
करेंगा उग्र आंदोलन
झालावाड़ . पूर्व उप सभापति एवं वर्तमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बारां श्री गौरव शर्मा की दिन दहाडे गोली मार हत्या कर दी गई।इस हत्याकांड को लेकर झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बें के सैकड़ों
सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार को तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. और
राज्यपाल महोदय,मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चंद्रावत को दिया.
सरकार को चेतावनी दी गई गौरव शर्मा हत्याकांड मामले की सीबीआई से जांच कराई जावें परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग रखी गई. सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर सर्व ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेंगा.
गत दिनों बारां के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज में भी भारी आक्रोश है, इसी मामले को लेकर पूर्व उप सभापति एवं वर्तमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बारां श्री गौरव शर्मा की दिन दहाडे गोली मार हत्या कर दी गई।
शर्मा एक होनहार व उर्जावान समाज के कार्यकर्ता थे उनकी अचानक हत्या से उनके छोटे बच्चे पिताविहीन हो गये और उनके सामने अपने दुःखो के साथ आर्थिक संकट का पहाड़ टूट पड़ा है 1 अखबार मे प्रकाशित खबर के अनुसार पुलिस भी इस मामले मे रसुखदार लोगो को बचाने का प्रयास कर रही है, जिसमे सर्व ब्राह्मण समाज मे आकोश मे व्याप्त है ।
अतः सर्व ब्राह्मण समाज मांग करता है कि श्री गौरव शर्मा की दिन दहाडे हत्या मामले की सीबीआई से त्वरित जांच करवायी जाये, मृतक के परिजनो को एक करोड मुआवजा दिया जाये, मृतक के परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार मे अच्छे विभाग मे नौकरी दी जाये एवं हत्यारो की गिरफ्तारी कर मामला फार्स्ट ट्रेक कोर्ट मे मामला चलाकर फांसी की दिलवायी जाये।
जनाक्रोश:गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री के नाम का दिया ज्ञापन
ram