
बीदासर। उपखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने बताया कि 25 जून को राजकीय सेठ दुलीचंद सेठिया उमावि में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके सफल आयोजन को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। बैठक में डीएसपी प्रहलाद राय, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, सीबीईओ संदीप व्यास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छींपा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हंसराज मीणा, शिक्षक डॉ. सरदार सिंह रेवाड़, गोविंद सोनी, पवन कुमार जांगिड़, मुकेश माली, संतोष मेघवाल आदि उपस्थित थे।