शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, जाम से लोग हो रहे परेशान

ram

खैरथल। खैरथल को बेशक जिला मुख्यालय का दर्जा मिल गया, लेकिन प्रमुख मार्गो व सड़कों पर लगने वाले जाम से आमजन बेहद आहत है। शहर के रेलवे फाटक से निकलने वाले सभी मार्गों पर बेतरतीब खड़े ठेले, ई रिक्शा सहित दुकानों के सामने खड़े होने वाले वाहन की वजह से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसमें रोजाना एम्बुलेंस, दमकल गाड़ी जाम में खड़ी सायरन बजाती रहती है। शहर के रेलवे फाटक से मातौर रोड तक स्थिति अत्यंत खराब बनी हुई है।
किशनगढ़-कोटपूतली सड़क मार्ग पर पड़ने वाला यह सड़क मार्ग पर दुकानदारों ने बाहर तक सामान लगाने , दुकानों के आगे दुपहिया वाहन खड़े कर देने से जाम लग जाता है। जिसकी हटाने की जहमत नगर परिषद प्रशासन नहीं कर पा रहा है। शनिवार की ऐसा ही नजारा चूड़ी मार्किट के समीप देखने को मिला। जब एक व्यक्ति सड़क पर कार खड़ी कर कहीं चला गया। काकी देर तक जाम लगे रहने से एम्बुलेंस सहित सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। वहीं हॉर्न बजने से लोग परेशान होते रहे।
एम्बुलेंस में मरीज की चिंताजनक होने पर एम्बुलेंस चालक नीचे उतर कर आया । इधर-उधर पूछताछ करने पर कार चालक मिला तब यातायात व्यवस्थित हो पाया। स्थानीय नागरिकों ने अनेकों बार जिला स्तरीय जनसुनवाई में समस्या को रखी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *