तमिलनाडु के थूथुकुडी में शुक्रवार शाम एक फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव होने से एक श्रमिक की मौत हो गयी एवं दो अन्य अस्वस्थ हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यहां मुथैयापुरम में एक रसायन एवं उर्वरक फैक्टरी में ए हरिहरन (24) खराब पाइपलाइन को ठीक कर रहा था, तभी अचानक पाइपलाइन से भारी मात्रा में अमोनिया गैस रिसने लगी।
उसने बताया कि हरिहरन की मौते पर मौत हो गयी जबकि दो अन्य श्रमिक गैस से दम घुटने से मूर्च्छित हो गये और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार अस्वस्थ श्रमिकों की पहचान थूथुकुडी के एस धनराज एवं तिरुप्पुर के मरिमुथु के रूप में की गयी है। इन दोनों का इलाज चल रहा है।
तमिलनाडु में एक फैक्टरी में अमोनिया गैस के रिसाव से एक श्रमिक की मौत, दो हुए अस्वस्थ
ram