जन्मदिन के उपलक्ष में प्रसूताओं का किया सम्मान

ram

सीकर। नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल में भर्ती महिलाओं का सम्मान किया गया।
समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़ ब्राह्मण पत्नी समता जांगिड़ के साथ अपनी पोती परी जांगिड़ का जन्मदिन जनाना अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को सम्मानित करके मनाया। जांगिड़ ने बताया पोती के जन्मदिन के उपलक्ष में जिन महिलाओं ने बिटिया को जन्म दिया है उनको सहर्ष दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया तथा महिला नर्सिंग स्टाफ को भी इस अवसर पर अस्पताल परिसर में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सम्मान पाकर प्रसुताओं के चेहरे खिल उठे उन्होंने बेटी की मां बनने पर गर्व महसूस किया।

जागिड ने बताया बेटियां हर किसी के नसीब में नही होती बेटी का पिता होना बड़े ही नसीब की बात होती है। बेटी मां लक्ष्मी का रुप होती है, बेटी मां सरस्वती का स्वरूप होती है। बेटी खुदा का दिया वो तोहफा होती है जो कि बेटी बड़ी किस्मत से मिलती है। उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जांगिड़ ने जिले की 343 ग्राम पंचायतों में घर घर जाकर चार लाख से अधिक पंपलेट वितरण करके अभियान को घर घर तक पहुंचाया था इस अवसर पर अस्पताल के डा.बीएल राहड़, चिकित्साकर्मी सालुराम सामोता वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, संगीता,मीना देवी,आचारी कंवर, राजेश मीणा, टोडरमल फोगावत, राजकुमार सैनी, मुकेश चाहलया, राहुल जांगिड़ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *