योग फॉर निरोगी बूंदी महाभियान के तहत मोटापा और आर्थराइटिस निवारण शिविर

ram

-शिविर में हुए 357 लाभान्वित

बूंदी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के दिशा निर्देशन में आमजन को नियमित योगाभ्यास के द्वारा स्वस्थ रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 19 जुलाई से शुरू हुए “योग फॉर निरोगी बूंदी” स्वास्थ्य महाभियान के तहत खेल संकुल में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योग चिकित्सकों द्वारा नियमित योगाभ्यास करवाया जा रहा है तथा रोगानुसार योग परामर्श दिया जा रहा है।
महाभियान के नोडल अधिकारी आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ रमेशचंद जैन ने बताया कि इस महाभियान के तहत अब तक मधुमेह,उच्च रक्तचाप,हृदय रोग,मोटापा, आर्थराइटिस,कमर दर्द,जोड़ों का दर्द,अनिद्रा,तनाव,अस्थमा आदि रोगों से पीड़ित 357 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि महाभियान में समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह,योग और प्राकृतिक चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश माली, योग चिकित्सक डॉ चेतन दाधीच, हार्टफुलनेस की चांदनी वरयानी,पूजा खत्री,डॉ सरला कुशवाह, लाल योग के दीपक गुर्जर , भूपेंद्र योगी और बूंदी रनिंग क्लब के शक्ति तोषनीवाल नियमित अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा गोदारा ने बुधवार को योग फॉर निरोगी महाअभियान की समीक्षा बैठक की, साथ ही अभियान में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह और तकनीकी प्रभारी डॉ मुकेश माली मौजूद रहे। समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए मोटापा और आर्थराइटिस रोग के प्रबंधन के लिए गुरुवार 1 अगस्त से सात दिवसीय योग चिकित्सा परामर्श शिविर खेल संकुल में सांय 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *