पंचायती राज जनप्रतिनिधियों ने ली तम्बाकू मुक्त जीवन जीने की शपथ
तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के लिए प्रस्ताव किए पारित
सवाई माधोपुर। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जोडी जा रही है, जिले में नशावृति के विरूद्ध लड़े जा रहे इस अभियान में ग्राम पंचायतों को भी जोडा जा रहा है।
87 ग्राम पंचायतों में पारित हुए प्रस्ताव:- जिले की ग्राम पंचायतों की साधारण सभा में सरपंच, वार्ड पंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा तम्बाकू मुक्त जीवन जीने की शपथ ली जा रही है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों की साधारण सभा में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं। अब तक कुल 87 ग्राम पंचायतों में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं।
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित इन साधारण सभाओं में वार्ड पंच सहित मौजूद ग्रामीणों द्वारा अपने गांव को तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लेने के साथ-साथ प्रस्ताव पारित किया जा चुका है सरपंचों की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने तंबाकू मुक्त जीवन जीने की शपथ ली जा रही है साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी संकल्प लिया जा रहा है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में भी हर व्यक्ति को तंबाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक करेंगे। ग्राम पंचायत के तंबाकू उपभोगी लोगों की तंबाकू की आदत छुडवाने के प्रयास करेंगे व कोटपा एक्ट की शत प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, विभाग की एएनएम, सीएचओ व आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पटवारी, प्रधानाचार्य, ग्राम विकास अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला कारागृह गंगापुरसिटी में भी समस्त अधिकारियों, स्टाफ व सभी बंदियों को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ खिलाई गई। उन्हें तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डॉ. भरत गोयल, डॉ. कपिल जायसवाल फिजिशियन, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मुकेश जोरवाल मौजूद रहे। साथ ही सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।